जिसका आज पांचवा दिन है |आज दिनांक 06/01/2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, सडक सुरक्षा टीम के साथ Drink and drive कार्यक्रम चलाया गया| यह कार्यक्रम सिंघानी मोड़,डिस्ट्रिक्ट मोड़, झील रोड सहित शहर के विभिन्न स्थानों मे चलाया गया जिसमे ड्रिंक करके गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का जाँच किया गया तथा यातायात नियमो

के उल्लंघनकर्ता को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, नशे मे वाहन ना चलाने को लेकर और हेलमेट पहनने को लेकर आग्रह किया गया | जिसमे लगभग 300 लोग शामिल हुए |