सांसद पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, शोकाकुल परजनों से मिलकर बढ़ाया हिम्मत इधर घटना की जानकारी पाते ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल तत्काल मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया त्वरित कराने में सहयोग करते हुए हुए शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उनके इस विकट दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया और हिम्मत बढ़ाया साथ ही

उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा भी जताया। सांसद मनीष जायसवाल ने मृतकों के परिवारजनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी कराई। अस्पताल से ही सांसद मनीष जायसवाल ने संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को हर संभव सहयोग का निर्देश भी दिया और मृतकों को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का आग्रह किया । मौके पर विशेषरूप से सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, बीजेपी नेता नयनारायण प्रसाद, खोखा सिंह, अविनाश कुमार, मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।