नव वर्ष की शुरुआत में चरही में पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत |

नव वर्ष की शुरुआत में चरही में पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत |

साल का शुरूआती दिन चरही से चार पांच दोस्तों के मौत की खबर बेहद हृदयविदारक….. —— साल 2025 के प्रथम दिन की शुरुआत ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चरही पंचायत के एक बेहद हृदयविदारक घटना और मनहूस खबर से हुई। नव वर्ष की खुशियां इस इलाके में मातम में बदल गया जब घर में पत्नी से हुए मामूली विवाद में चरही पंचायत के ग्राम सरवाहा निवासी सुंदर करमाली बाइक के साथ कुआं में कूद गए और जान गवां बैठे। उन्हें बचाने कुआं में उनके चार दोस्त इसी गांव के रहने वाले राहुल करमाली, सूरज भुइयां, विनय करमाली और पंकज करमाली भी जान से हाथ धो बैठें और इस प्रकार आवेश में लिया गया एक गलत निर्णय ने पांच मित्रों की इहलीला हमेशा के लिए शांत कर दी और सभी भगवान को प्यारे हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुआं में पेट्रोल का गैस बनने के कारण सभी पांचों दोस्त की मौत हो गई ।

इस अत्यंत दुखद घटना के बाद मृतक परिवारों के साथ उनके गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नव वर्ष का खुशनुमा माहौल ग़म में बदल गया। इधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों को शव के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । इस घटना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गहरा शोक जताते हुए ईश्वर से अमृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की। सांसद मनीष जायसवाल ने खुशियों के माहौल में इस प्रकार की नादानी नहीं करने और परिवार के साथ ही खुशियां मनाने की क्षेत्र वासियों से अपील भी किया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *