2025 नववर्ष के आगमन पर पाकुड़ जिला के लोगों ने नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया। नए साल के पहले दिन की शुरुआत होते ही लोग अपने परिवार के साथ शहर व ज़िले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी करते दिखे जहां जाकर लोगों ने वनभोज का पूरा आनंद उठाया। वहीं इस दिन सुबह से ही शहर के कालीबाड़ी, सिंहवाहिनी मंदिर, शिव

शितला मंदिर, इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। दिन ढलते ही शहर के सिदो कान्हो पार्क में लोगों का जमावड़ा लगने लगा, जिसमें बच्चों व महिलाओं की भीड़ देखी गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से नववर्ष का स्वागत किया।