सत्य सनातन संस्था ने कल्पतरु दिवस के उपलक्ष पर हाटपाड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर एवं तलवाडांगा स्थित महाकाल शक्ति पीठ में स्थित कल्पतरु के पूजन, हनुमान जी का पूजन, आरती वैदिक मंत्रोंच्चारण पुरोहित रोहित दास ने करवाया। सत्य सनातन संस्था ने निशुल्क शिविर लगाकर हजारों लोगों के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन एवं जागरूक लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया।

संस्था के सदस्यों ने एक रथ पर प्रशाद लेकर हर मोहल्ले में वितरण किया । सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि जहां कलेंडर दिवस पर कुछ सनातनी लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूल कर आधुनिकता की चकाचौध में अच्छे पकवान ग्रहण करते है वहीं कई लोग इन सब से वंचित रहते है इसीलिए सत्य सनातन संस्था विगत 6 वर्षों से कल्पतरु दिवस पर हजारों लोगों को पूरी, सब्जी बुंदिया का भोजन वितरण करती है ।