न डिस्को जायेंगे, न होटल जायेंगे नया साल सवारियां तेरे दर पे मनाएंगे। जी हां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनबाद के dhobatand श्याम भक्त मंडली ने 31 दिसंबर दिन मंगलवार

की रात को श्री श्याम जागरण,1 जनवरी को श्री श्याम ध्वज पद यात्रा और भजन कीर्तन का पूरा व्यवस्था जिससे श्याम भक्त नए वर्ष की शुरुआत शुभ शुभ हो सके साथ ही आने वाली पीढ़ी और हमारे नवयुवकों को भी अच्छी प्रेरणा मिल सके प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।