एक तरफ जिला प्रशासन एवं स्वच्छता विभाग साफ सफाई का ध्यान रखता है वहीं दूसरी तरफ जिले में फूड आफिसर भी तैनात हैं लेकिन इन सब का असर दिखता प्रतीत होता नहीं है। आज नव वर्ष के दिन पाकुड़ जिला मुख्यालय के सिदो कान्हो चौक पर खुले आम मांस काट कर बेचा गया जहां ना तो किसी प्रकार के स्वच्छता का ध्यान दिया गया और ना ही किसी तरह के नियमों का ध्यान रखा गया।

इस मुद्दे पर जिला फूड आफिसर धनेश्वर हेंब्रम से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मीट बेचने के स्थल का आवंटन नगर परिषद करता है, हालांकि फूड शेफ्टी के बाबत पूछे जाने पर फूड आफिसर धनेश्वर हेंब्रम ने कहा स्थल निरीक्षण करने की बात कही। इधर पाकुड़ नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी से पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके विभाग के द्वारा किसी को भी उक्त स्थल पर स्थायी व अस्थायी दुकान लगाने का आदेश नहीं दिया गया है। बताते चलें कि इस चौक पर ही पाकुड़ उपायुक्त का आवासीय कार्यालय भी है । उधर अनुज्ञप्ति धारक मांस विक्रेताओं ने कहा कि इस स्थिति में जो अस्थायी दुकानदार है वो कम दर पर अपना माल बेच देते हैं जिससे इन लोगों को हानि उठानी पड़ती है।