नववर्ष पर चौक में जाम, ट्रैफिक पुलिस मांस खरीदने में व्यस्त |

नववर्ष पर चौक में जाम, ट्रैफिक पुलिस मांस खरीदने में व्यस्त |

शहर सौंदर्यीकरण और शहर के संभावित प्रसिद्ध गोलंबर चौक के निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए गए छोटी अलिगंज के सिदो-कान्हू चौक पर पहले की भांति ही टोटो चालकों व ओटो चालकों की भीड़ देखी जा रही है एवं इस जमावट के कारण आमलोग भी परेशान होने को बाध्य है।

बताते चलें कि पिछले दिनों ही जिला व नगर प्रशासन की ओर से उक्त चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, लेकिन आज नववर्ष पर उक्त चौक पर टोटो चालकों व ओटो चालकों की बदस्तूर जाम देखी गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के नाम पर उपस्थित ट्रैफिक आरक्षी चौक पर खुले आम बिकते मांस खरीदने में व्यस्तता दिखे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *