बोकारो स्टील सिटी में सेल विस्थापित अप्रेन्टिस बेरोजगार संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने सांसद महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सांसद महोदय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी और सेल चेयरमैन से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि बीएसएल में 4328 अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिस पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 1500 का नियोजन हो चुका है, लेकिन बाकी अभ्यर्थियों का अब तक नियोजन नहीं हो पाया है। सांसद महोदय ने कहा, “मैंने इस्पात मंत्री और

सेल चेयरमैन से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपकर कहा कि बाकी के अभ्यर्थियों को नियोजित किया जाए क्योंकि उनकी उम्र की सीमा समाप्त हो रही है।” सांसद ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा और इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाया जाएगा। समारोह में उपस्थित युवाओं ने सांसद महोदय को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही उनके लिए अच्छा परिणाम आएगा।