नववर्ष का पहले दिन बुधवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु देर रात कतारबद्ध होने लगे थे। सुबह 4 बजे बाबा का मंदिर खुला। इसके बाद स्थानीय तीर्थ पुरोहित ने कांचाजल पूजा की। फिर सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। श्रद्धालुओं की कतार 2 किलोमीटर दूर तक फैली हुई थी। नववर्ष में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। विधि- व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण किया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीसी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी प्रकार की गतिविधियों का जायजा लिया।

बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुलभ जलार्पण को लेकर की गई व्यस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने बाबा मंदिर प्रांगण अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया, ताकि बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो। सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने, मंदिर में पॉलिथीन व थर्मोकॉल की जगह दौना, पत्तल, मिट्टी, बांस की डलिया उपयोग के अलावा मंदिर के संपर्क पथों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। नववर्ष पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान लगाते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। ताकि श्रद्धालुओं की कतार अधिक दूर तक नहीं जाए व श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करनी पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का यह प्रयास रहा कि बाबा मंदिर आए श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा महैया करायी जाय।