पुराने साल की विदाई और नए वर्ष आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है,लोग अपने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत कर रहे हैं. इसी क्रम में गिरिडीह जिला के निमियाघाट स्थित वेद वाटिका रेस्टोरेंट में भी लोगों ने नए साल के मौके पर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान लोग शाम से ही वेद वाटिका रेस्टोरेंट में जुटने लगे थे जहां संचालक द्वारा पूरे होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया था जो देखते ही बन रहा था.

लगभग पांच सौ की संख्या में लोग विभिन्न गानों पर थिरक रहे थे वहीं ठंड को देखते हुए होटल परिसर में जगह जगह अलाव की भी व्यवस्था की गई थी. रात के समय घड़ी ने जैसे ही बारह बजाई लोग जश्न में डूब गए और चारो ओर हैप्पी न्यू इयर का शोर मचने लगा लोग एक दूसरे को नए साल की बधाई देने में जुट गए. वहीं होटल संचालक ने न्यूज इंडिया 24 को बताया कि इस वर्ष यह आयोजन पहली बार किया गया है जो हर वर्ष किया जाएगा. उपस्थित लोगों ने कहा कि यहां आकर हम सभी को बहुत अच्छा लगा उन्होंने सफल कार्यक्रम को लेकर संचालक को एक स्वर में धन्यवाद दिया.