रामकनली ओपी क्षेत्र के लालचक में अवैध कोयले के भंडारण का मामला सामने आया है, जहां आउटसोर्सिंग कंपनी के सुरंग से चोरी किए गए कोयले को मोटरसाइकिल और साइकिल से ले जाकर जंगल में जमा किया जा रहा है। इस अवैध धंधे के बारे में पिछले एक सप्ताह से कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी किए गए कोयले को काको मोड स्थित लालचक जंगल में भंडारण किया जा रहा है, और फिर इसे ट्रकों में लोड कर भट्ठा में खपाया जा रहा है। यह गतिविधि एक सप्ताह से जारी है, और इसकी जानकारी अब सामने आई है।

“सूत्रों के अनुसार, डुमरी में भी अवैध कोयला लोड ट्रक पकड़ा गया था। कोयला कारोबारी खुद को डुमरी विधायक के नजदीकी बता कर लोगों को धमका रहे हैं।” यह मामला जांच का विषय बन गया है, क्योंकि इस अवैध धंधे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, और पुलिस की लापरवाही पर भी प्रश्न उठ रहे हैं। अवैध कोयला व्यापार की इस कड़ी को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं, और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जता रहे हैं।