एसआईटी टीम गठित हजारीबाग सदर एसडीओ के आवास पर पहुंचे जांच के लिए हज़ारीबाग़ एसपी अरविंद कुमार सिंह , डीएसपी अमित आनंद , सीसीआर डीएसपी मनोज़ कुमार , सहित थाना प्रभारी। लगभग 1 घण्टे के जांच के बाद , पुलिस का कहना है कि हर एंगल से छानबीन किया जा रहा है , सबों से पूछताछ शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द मामले पर तह तक जाने के बाद जल्द खुलासा हो जाएगा।
Posted inJharkhand
हजारीबाग: एसडीओ आवास पर एसआईटी की जांच जारी |
