आज बोकारो में बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित “विकसित बोकारो” एक परिचर्चा कार्यक्रम में धनबाद के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री ढुल्लू महतो जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने माननीय सांसद महोदय को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और बीते लोकसभा सत्र में कोयलांचल लोहाँचाल के मुद्दे को उठाने के लिए आभार जताया। सांसद महोदय ने कहा कि पिछले सत्र में उन्होंने प्रतिदिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का प्रयास किया।

विशेष रूप से यहां के विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल को इस्पात मंत्री से बैठक करवाई और उनकी समस्याएं उठाईं। उन्होंने आगे कहा, “मैं आप सभी से वादा करता हूं कि अगर आप लोग एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में दिल्ली आएंगे, तो मैं आपके मुद्दों को संबंधित मंत्रियों के सामने रखूंगा और समाधान दिलवाऊंगा। आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा।”