धनबाद के 8-लेन सड़क पर भूली के पास टाटा नेक्सन और मारुति सियाज के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे सियाज पलट गई। भठमुड़ना कतरास के निवासी हरीश गुप्ता ने बताया कि वे टाटा नेक्सन कार से अस्पताल जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही मारुति सियाज ने बाईं ओर से टक्कर मारी, और सियाज पलट गई। स्थानीय

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सियाज कार का चालक अत्यधिक स्पीड में था, और गाड़ी में पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था। घटना के बाद दोनों गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया। यह दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि सियाज के चारों पहिये हवा में थे, और नेक्सन के दाहिने पिछला पहिया 200 मीटर दूर गिर गया। इस हादसे को देख रहे राहगीरों ने घटना का वीडियो भी बनाया।