अभी टिकला सिंह हत्या कांड के चर्चाओं का बाजार थमा भी नहीं था कि सोमवार को गोमो में एक और शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत स्थित संथालडीह गांव के जंगल की है जहां लगभग 55 वर्षीय अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब सोमवार की दोपहर गांव के कुछ युवक बकरी चराने जंगल की ओर गए थे

,जिसके बाद उन्होंने शव को देखा. युवकों ने शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को दी जहां शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी जहां थाना प्रभारी गिरधर गोपाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.