तराना में पत्रकार गणों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे पटेल परिवार के द्वारा कथा प्रवक्ता श्री शर्मा द्वारा बताया गया की जीवन का उद्देश्य यह है की जीवन में जिसने जहर पीना सीख लिया वह महादेव जैसे पूजे जाते हैं। भगवान शिव के भक्त बनने के लिए बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों की राह पर चलना पड़ता है। यह विचार ग्राम बगोदा में गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीं शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस में कथा प्रवक्ता पंडित राजेश शर्मा ने कहे। साथ ही कथा प्रवक्ता श्री शर्मा ने उपस्थित भक्तों को शिव महापुराण कथा में पार्वती चरित्र के अंतर्गत माता बहनों से माता पार्वती जैसे बनने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। शिव महापुराण कथा में तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल थाना तराना गांव बगोदा में चल रही श्री शिव पुराण की कथा में थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने जन समूह में जाकर अपनी बात नशा मुक्ति को लेकर समझाइश दी गई एवं महिलाओं के संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई एवं हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई
Posted inMadhya Pradesh