गोवर्धन में आज कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। वही गोष्ठी का शुभारभ ब्लाक प्रमुख श्री बिपिन चौधरी के कर कमलौ से फीता काटकर हुआ। कृषि बिभाग के अधिकारियों ने फसलों में लगने वाले रोगो के बारे मैं जानकारी दी और रोगो से बचाव के उपाय से सभी को अवगत कराया। साथ ही संचारी रोग की भी जानकारी दी। यह रोग ज्यादातर चूहों छछूंदर आदि के द्वारा फैलता है और इनसे कैसे बचा जा सकता है इसके साथ किसानों ने बे मौसम बारिस से जल भराव व नष्ट हुई फसल के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। वही श्री बिपिन चौधरी ने किसानो की हर समस्या का समाधान कराने का आस्वासन दिया। गोष्टी मैं मुख्य अतिथि श्री सुनील गौतम जी, श्री मनोज यादव, श्री रुस्तम जी ,श्री अमरसिंह जी एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
Posted inuttarpradesh