छिंदवाड़ा__हर्ष उल्लास से संपन्न हुई सैयद अहमद खान की जयंती ,मदरसे के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

अज्ञानता गरीबी की जननी है, हमारी शिक्षा कैसी हो आदि नारों से वार्ड की गलियां गूंज उठीl शिक्षाप्रद व देशभक्ति नारों से जनजागृति लाई गईl बता दे की मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव में सैयद अहमद खान की जयंती हर्ष उल्लास से संपन्न हुई | इस अवसर पर मदरसे के विद्यार्थियों ने रैली निकाली | जिसमें देशप्रेम और शिक्षा से ओतप्रोत नारे लगाए गए|बताते चले की सैयद अहमद खान का कोटेशन था”अज्ञानता गरीबी की जननी है” ,। हमारी शिक्षा कैसी हो-एक हाथ में कुरआन दूसरे हाथ में विज्ञान हो” के नारे लगाए गए | इन नारों में कौमी एकता की झलक देखने को मिली | हिंदू मुस्लिम देश की दो आंखें हैं” आदि नारो से शहर गूंज उठा| रैली के बाद निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रोग्राम के मुख्य अतिथि पूर्व एनसीसी ऑफिसर साबिर अली ने सर सैयद अहमद खान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सर सैयद अहमद का संपूर्ण जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रहा। वही जन्म उत्सव के कार्यक्रम में सर सैयद के जीवन परिचय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद ताहिर ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक जी एस खान मौलाना हमजा ,हाफिज इमरान, आयशा नसीम सिद्दीकी सैयद यासमीन, यासीन अंसारी, सहित संपूर्ण टीचर स्टाफ विद्यार्थी एवं पालक गण उपस्थित थे|

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *