बेटा एक कुल का नाम रौशन करता है, पर बेटी दो दो कुल का नाम करती है रौशन , जैसा कि प्रीति ने किया : ईश्वर दयाल पांडेय ————————————————– केरेडारी :— टंडवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिसई निवासी परमानंद पांडेय की सुपुत्री प्रीति कुमारी ने बिहार में BPSC प्लस टू शिक्षक नियुक्ति में सफलता प्राप्त की है। प्रीति की सफलता से जहां एक ओर सिसई में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर प्रीति की ससुराल पड़रिया बोधगया में भी इसके सफलता पर शिक्षा, संस्कार और सुरुचि के चर्चा का विषय बना हुआ है।

भाजपा नेता सिसई निवासी ईश्वर दयाल पांडेय अपने भतीजी प्रीति की सफलता पर कहा कि प्रीति का BPSC प्लस टू में सफल होना बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरणादाई है। वर्तमान समय में शिक्षा अति आवश्यक है। शिक्षा से संस्कार और सुरुचि का अंकुर पनपता है, चरित्र की भिति सुदृढ़ होती है, चिंतन का क्षितिज फैलता है तथा विचारों का वैभव निखरता है। बेटी एक कुल जहां जन्म लेती है वहां का और विवाह के बाद ससुराल के कुल का अर्थात दो दो कुल का नाम रौशन करती है जैसा कि प्रीति ने किया। प्रीति की प्रार