वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा* बरकट्ठा प्रखंड के गंगपाचो स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आज भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी समारोह में सम्मिलित हुए और इस खेल स्पर्धा का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर व मसाल जलाकर किया। स्कूल के निदेशक आईपी भारती ने विधायक का स्वागत फूलों के गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इसके बाद विधायक ने स्वागत परेड में हिस्सा लेकर विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।

इस दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन कर संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ जीवन में खेल के महत्व पर चर्चा किया। विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा छात्रों के जोश और उत्साह को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और संघर्ष करने की क्षमता भी विकसित करते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलता है और उनका सर्वांगीण विकास होता है। इस मौके पर विधायक के साथ में विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी अधिकारी श्रवण कुमार झा जी समेत अन्य गणमान्य आदि मौजूद रहे।