दौरान.हजारीबाग:दिनांक – 27 दिसम्बर 2024 को वरीय पदाधिकारी के गुप्त सूचना के आलोक में 15 माईल के गोदाम में चेकिंग किया गया। चेकिंग के क्रम में गोदाम में 650 प्लास्टिक के जार में स्प्रीत भरा हुआ है। प्रत्येक स्त्रीट जार में करीब 40 लीटर स्प्रीट भरा पाया गया। गोदाम में लोडर गाडी जिसका निबंधन सं0 BR31GB-6578 पाया गया। गोदाम में 2000 लीटर की एक टंकी पानी से भरा – हुआ। गोदाम में पिकअप गाडी नं0- BR06M-2374 पाया गया। हाईवा गाडी नं0 BR06GB-9028 में 150 गैलेन में – भरा स्प्रीट पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है।

पंकडाये व्यक्तियो ने अपना नाम 1. मनप्रीत सिंह उम्र करीब 34 वर्ष पिता- सरदार जसविन्दर सिंह सा0-राजपुरा थाना- राजपुरा सिटी जिला पटयाला (पंजाब) 2. रियाजुद्दीन अंसारी उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व० जमालुद्दीन अंसारी सा०- सबोना थाना रेहला जिला- गढवा 3. राजो महतो उम्र करीब 49 वर्ष पिता स्व० भुनेश्वर महतो ग्राम मसना थाना खानपुर जला समस्तीपुर बिहार 4. मल्हा मांझी उम्र करीब 45 वर्ष पिता स्व० रामस्वरुप मांझी सा० बोचहां 5. कन्हाई मांझी उम्र करीब 45 पिता मंचित मांझी सा0 बोचहां 6. उमेश ठाकुर उम्र करीब 50 पिता स्व० रामाशिष ठाकुर ग्राम- महापुर तीनो थाना- बोचहां जिला -मुजफ्फरपुर (बिहार) बताया । उनलोगो के द्वारा बताया गया कि यह कारोबार बिहार के चाचाजी के संरक्षण में होता है। यह बडी खेप नये वर्ष में बिहार भेजा जाना था।