
चार साल से घुट घुट कर जी रहें हैं लोग ,क्या कर रहे हैं जनप्रतिनिधि, और पदाधिकारी? जी धनबाद के बाबूडीह, पालनगर,वार्ड नंबर 20 में सैकड़ों लोगों घुट घुट कर जीने को मजबूर हैं लोगो ने बार बार नगर आयुक्त से गुहार लगाई, सी एम तक को पत्र लिखा लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया यहां के बच्चे भी त्रस्त हैं सुनिए क्या कह रहे हैं छोटे छोटे बच्चे जो कि सब कुछ जानते हैं चाहे विधायक हो या सांसद या फिर नगर निगम किसी ने भी इनकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा। जब newz India 24 ने नगर आयुक्त से बात की तो सुनिए क्या कहा उन्होंने प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।