बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोलो ग्राउंड बाघमारा में टाईगर क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री (शत्रुघ्न महतो) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए,भाग लिए गए टीमों में ,अपनी बुलंदी का परिचय देते हुए जीते गए टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किए,संबोधन के उपरांत माननीय विधायक जी (कहे) खेल सामाजिक प्रतिस्पर्धा में उच्च समन्वय स्थापित करता हैं,खेल में जीत और हार लगी रहती हैं,लेकिन इन दोनों में हम कुछ न कुछ सीखते जरूर हैं,जो हारता हैं, वही एक दिन बाजीगर

कहलाता हैं,इसलिए आप सभी सच्चे लगन से खेल खेलते रहे,इसके उपरांत हमसे या माननीय सांसद जी से खेल क्षेत्र को समृद्ध बनाने हेतू जो सहयोग की अपेक्षा रखते हैं ,हम सभी निश्चित रूप से करने का काम करेंगे , इसके उपरांत बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं.. मौके पर आयोजन कमिटी ने माननीय विधायक जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किए,