
हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरकोट्टा पंचायत के पश्चिम दिशा में नया बांध के समीप एक बहियार खेत से दुर्गन्ध देती शव को हरिहरपुर थाना पुलिस ने बरामद किया है. जिसकी पहचान हरिहरपुर गाव निवासी स्व सरजू सिंह का पुत्र टिकला सिंह (45) के रूप में पहचान हुई है, उसके शरीर पर धार दार हथियार से काटे जाने के कई जख्म पाया गया है, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. इस मामले में कोरकोट्टा गाव निवासी कपिल ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि स्थानीय महिलाए गोबर चुनने उस ओर गई थी,जिसके बाद दुर्गन्ध की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई.देखते ही देखते स्थल पर भारी भीड जुटी. ग्रामीणो की सूचना पर हरिहरपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची,और शव को बाहर निकाल शिनाख्य्त करवाया तब उसकी पहचान टिकला सिंह के रुप में हुई,उसके शरीर में कई धारदार हथियार के वार के जघन्य जख्म पाये गये,शव निकालने की प्रक्रिया तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी फैयाज हुसैन के निगरानी में की गई. शव से हो रही दुगन्ध स्थित से अनुमान लगाया जा रहा है कि सप्ताह भर पूर्व घटना को अंजाम दिया गया है, टिकला सिंह का संगीन अपराधिक रिकार्डो रहा है, पुलिस पड़ताल में जुटी है.