केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांडु पंचायत में प्रस्तावित एमएस स्टील कोल माइंस परियोजना की बैठक में सहमति हेतु बैठक आयोजित किया गया था! जहां तरहेसा टुंडा बलिया एवं पांडू गांव के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया! विरोध जताने में ग्रामीणों की ओर से रामस्वरूप ओझा सुशील कुमार ओझा संजय कुमार ओझा विजय ओझा संजय यादव सुधीर ओझा फुलदेव राम प्रमोद राम समेत सैंकड़ो भू-रैयत मौके पर उपस्थित थे! क्या है मामला पांडू पंचायत अंतर्गत तरहेसा टुंडा बलिया एवं पांडू गांव में भूमि अधिग्रहण करने की जिम्मेवारी डुमरी कोल माइंस परियोजना को मिला हुआ है!

परियोजना कोयला का उत्पादन करेगी! कंपनी अपने परियोजना विस्तार के लिए स्थानीय मुखिया सकिबा खातून के बुलावे पर भू- रैयतों से वार्तालाप करने हेतु गुरुवार को पहुंची थी! जिसमें एमएस स्टील परियोजना के सारे सदस्य और निदेशक का जुटान हुआ था! जिस पर ग्रामीण असहमत हो कर विरोध जताया!