रविवार दिनांक 16.10.2022 को प्रातः लगभग 03ः30 बजे ग्राम खिरसाड़ी से लगे आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 94 में वन परिक्षेत्र गढ़ी एवं मोतीनाला की टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को जंगली सुअर के 02 नग दांत (खीस) के साथ पकड़ा गया एवं 01 अन्य अपराधी मौके से फरार हो गया। मौके पर पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि जंगली सुअर के 02 दांत (खीस) अर्धचंद्राकार को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर कथित रूप से रूपयों की झड़ती करने का प्रयास किया जा रहा था। मौके से 03 मोटर सायकिल एवं जंगली सुअर के दांत (खीस) को जप्त कर चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी बैहर के समक्ष पेश किया गया,जहाँ से उन्हें जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस कार्य में श्री एस के सिंह ,क्षेत्र संचालक, श्री एन एस यादव,संयुक्त संचालक, श्री ए के जैन एवम श्री अजय ठाकुर सहायक संचालक के मार्गदर्शन में श्री गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी, श्री राजकृष्ण मरावी परिक्षेत्र सहायक पाण्डुतला एवम श्री सुशील कुमार अग्निहोत्री वनरक्षक खिरसाड़ी के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई तथा श्री आकाश जैन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला बफर एवं श्यामलाल धुर्वे वनरक्षक के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।वन विभाग इस तरह की झड़ती व अन्य अन्धविश्वाशी टोटको से सामान्य जनमानस को सतर्क रहने की सलाह देता है।
Posted inMadhya Pradesh