आसनसोल नगर निगम द्वारा निर्माण को ईसीएल ने रोक दिया , इलाके में सनसनी फैल गया जामुड़िया : ईसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा स्टाफ क्लब के निकट एक ईसीएल द्वारा निर्मित बस स्टैंड को तोड़कर नगर निगम के द्वारा पुनः निर्माण कार्य किया जा रहा था इस घटना की जानकारी मिलते ही ईसीएल के श्रीपुर एरिया अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य रोक दिया गया जानकारी के अनुसार उस जगह पर ईसीएल द्वारा बहुत सालों पहले स्कूल के बच्चों के लिए एक बस स्टैंड निर्माण किया गया था लेकिन ईसीएल द्वारा रख राखब अभाव में उस जगह स्कूल के बच्चों रोकना बंद कर दिया था । इस घटना को लेकर इलाके में कहतुल का विषय बन गया। बही ईसीएल श्रीपुर एरिया सुरक्षा अधिकारी उमेश भगत ओर आसुतोष शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य का (एनओसी) पेपर मांगा गया लेकिन किसी पास कोई कागज नहीं मिलने पर निर्माण कार्य रोक दिया । इस घटना की सूचना पाकर 10 नंबर वोर्ड के पार्षद उषा पासवान के प्रतिनिधि भोला पासवान ने मोके पर पहुंचकर इस घटना का विरोध किया और उन्होंने कहा कि निंघा बाजार पूरा ईसीएल की जमीन है लेकिन हमलोग इलाके के विकाश के लिए कार्य कर रहे इनको ध्यान में रखते हुए निंघा स्टाफ के निकट ईसीएल के द्वारा एक निर्मित बस स्टैंड थी लेकिन ईसीएल द्वारा रख राखब के कारण पूरा भवन जर्जर हालत हो गयी थी इस जगह से स्कूल के बच्चे बस पकड़ते थे लेकिन रखरखाव के कारण इस जगह लोग पेशाब करते थे और गंदा फाँकते थे ओर उन्होंने कहा कि निंघा बाजार इलाके में जहाँ एक बैंक से लेकर सब्जी, मछली बाजार ओर बहुत सारे दुकान है लेकिन एक भी शौचालय की ववस्था नहीं थी इसको ध्यान में रखते हुए आसनसोल नगर निगम से राशि आवंटन कर एक सुंदर बस स्टैंड ओर शौचालय निर्माण कार्य किया जा रहा था लेकिन ईसीएल द्वारा निर्माण रोक दिया गया है जिससे इस विकाश का काम रुक गया है हमलोग ईसीएल अधिकारियों से अनुरोध है कि इस विकाश के कार्यो को करने दिया जाए नहीं तो ईसीएल द्वारा बस स्टैंड ओर शौचालय निर्माण कार्य किया।
Posted inLatest News