भ्रष्ट शिक्षा और गिरती शिक्षा व्यवस्था के साथ वर्तमान मुखिया की दबंगई को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शिक्षा की गिरती व्यवस्था को लेकर लखीसराय जिले के शर्मा के चंदन कुमार गोरे ने 15 अक्टूबर 20-22 से लखीसराय जिले के धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना देने का काम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे शर्मा में जो मध्य विद्यालय है वहां बच्चों की शिक्षा व्यवस्था खराब हो गई है इसको लेकर मैंने कई बार अधिक अधिकारी तथा पदाधिकारी को आवेदन लिखा है लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है जब सुनवाई परिपूर्ति नहीं हुई तो भागते दौड़ते हमें परेशान होना पड़ा और अंततः मैं आज इस धरना स्थल पर आकर धरना देने का काम शुरू कर दिया हूं। मैं आला अधिकारी और सरकार से मांग करता हुं कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार स्कूल में पढ़ रहे बच्चो के लिए शौचालय की व्यवस्था, मध्यहान भोजन से भ्रष्टाचार को मिटाकर मेन्यू के अनुसार बच्चो को भोजन उपलब्ध,विद्यालय परिसर का मापी कर बाउंड्रीवाल, एक दशक से अधिक समय तक विद्यालय के सचिव के कार्यकाल की जांच कराकर नए सचिव का चुनाव करने के साथ ग्रामीण निजी विधालयो के समय में बदलाव करे। हमारे गांव के इस विद्यालय में शिक्षिकाओं के लिए जो शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए वह देखने लायक है बच्चे को जो मध्यान भोजन मिलना चाहिए उसमें कीड़े मिलने का काम होता है और ऐसे में बच्चे को जहर देकर मारने का काम किया जा रहा है।वही वर्तमान के जो मुखिया हैं वह भी अपनी दबंगई दिखाने का काम कर रहे हैं। हमारे इस धरना स्थल पर अगर कोई हमारा साथ देने आ रहा है तो उसे भी किसी ना किसी मामले में फंसाने का काम कर रहे हैं ऐसे में हमें धरना स्थल पर महज एक दो लोगों के साथ बैठना पड़ रहा है हालांकि अब मैं तब ही इस धरना स्थल से उठकर तब जाऊंगा जब तक कि हमारी सुनवाई ना हो जाए चाहे इसके लिए हमें भूखे पेट मरना ही पड़े तो वह भी हमें स्वीकार है।
Posted inBihar