क्रिसमस डे के मौके पर सैकड़ों जरूरत मंदों महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया। इसे लेकर साड़ी प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं में एक खुशी का माहौल बना हुआ है जहां एक ओर 25 दिसंबर क्रिसमस डे यानी की बड़े दिन के मौके पर लोगों में केक का वितरण किया जाता है वही एबी फिट तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में इसकी एक अनोखी पहल देखने को मिला जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 5 इलाके के एबी फिट दुर्गा मंदिर के समीप टीएमसी कांग्रेस के कार्यालय में आज क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर सैकड़ों जरूरत मंदों महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया

इस मौके पर उमेश यादव शंकर यादव बिसुनदेव राम झंटु मंडल अमर मंडल अजय साव श्रवण यादव के अलावे सभी टीएमसी कांग्रेस के कार्यकर्ता गन मौके पर उपस्थित थे इस साड़ी वितरण के शुभ अवसर पर विसुनदेव राम ने कहा कि आज क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर एबी तृणमूल कांग्रेस की ओर से सैकड़ों जरूरत मंदों में साड़ी वितरण का आयोजन किया गया है इसके साथ यह साड़ी प्राप्त करने वाले सभी महिलाओं को केक भी प्रदान किया गया है हमारे इस टीएमसी संगठन के द्वारा समय-समय पर समाजिक मुलक कार्य का आयोजन किया जाता है उसी के तहत आज यह कार्यक्रम किया गया है और आने वाले समय में भी इस तरह का समाजिक मुलक कार्य हमेशा जारी रहेगा