जी हां 25 दिसंबर दिन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेई जी जन्म दिन तो जन प्रतिनिधियो ने मनाया लेकिन पंडित मदन मोहन मालवीय को शायद भूल गए। वो तो गनीमत रही कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा(रा) के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एस.एस.एल.एन.टी कालेज के निकट आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महामना पं. मदनमोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। बहुत दुख की बात है कि नगर निगम के द्वारा स्थापित मालवीय जी का आदमकद प्रतिमा के आस-पास कचरा का अंबार लगा हुआ था जिसे हम सभी ने जितना हो सका साफ सफाई कर माल्यार्पण किया, नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रही है न वहां पानी की व्यवस्था है

न साफ सफाई की व्यवस्था है न ही माल्यार्पण करने के लिए सीढ़ी की व्यवस्था है हम सभी का नगर निगम से आग्रह है कि इस मूलभूत सुविधाओं पर यथाशीघ्र ध्यान दें। हमलोगों ने हर बर्ष के भांति इस वर्ष भी मालवीय जी का जयंती मनाया लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे ये बहुत दुख की बात है। भाजपा सरकार बनने के बाद देश के सबसे बड़ा सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया और वहीं लोग सम्मान देने नहीं आए। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र प्रकाश पांडेय, मुख्य प्रवक्ता पं.विनोद भट्ट शास्त्री, श्री अनिल तिवारी, श्री प्रकाश मिश्रा, श्री रविश तिवारी, श्री ब्रिज मोहन मिश्र, एडवोकेट श्री राधेश्याम गोस्वामी, भाजपा नेत्री बोबी पांडेय सहित तमाम पदाधिकारी एवं आमजन द्वारा उपस्थित हो पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।