पश्चिम बर्दवान जिले के बंगाल-झारखण्ड के बॉर्डर लाइन में स्थित पर्यटन केंद्रों में से एक आसनसोल के मैथन डैम में 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा. इस दिन यहां पिकनिक के अलाव नौकायान का आनंद लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक आए इसके अलावा, पड़ोसी राज्य झारखंड के पर्यटक भी मैथन में पिकनिक मनाने पहुचे। अपने हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण के साथ, मैथन डैम में नौकायन हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहता है,यंहा दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग बस, मिनी

बस, कार से पिकनिक मनाने पहुचते है l इस दिन मैथन के थर्डडाइक, सिदाबाड़ी सहित हर पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही है, ताकि पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों असुविधा ना हो। यहां डीजे और प्लास्टिक का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। पुलिस, स्वयंसेवकों और पंचायत कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन भीड़ को संभालने का कार्य कर रहे हैं।