पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के राजासागर पोखर के समीप रहने वाली वृद्ध महिला सुसारी देवी, पति स्वo धीरेन अपने जीवन के शेष दिन जैसे तैसे गुजार रही थी। वैसे तो सुसारी देवी को तीन पुत्र हैं, बाबजूद इसके वो संतानहीनता की स्थिति में जीने को बाध्य है क्योंकि उनके पुत्र उनकी सुध तक नहीं लेते। पड़ोसियों के रहमो करम पर दिन गुजार रही उक्त महिला का एक विडियो वारल होने के बाद भाजपा नेता भास्कर पांडे ने उक्त महिला के जीवन पर्यन्त खर्च के वहन करने का फैसला किया एवं त्वरित रूप से उक्त महिला का

विडियो वाइरल करने वाले युवक राजा से संपर्क साधते हुए महिला तक अपनी मदद पहुंचाई। मुखिया व पड़ोसी के द्वारा निर्मित झोपड़ी में रह रही महिला सुसारी देवी ने भास्कर पांडे के समक्ष भावुकता के साथ बताया कि उनके कुल तीन पुत्र हैं जो उनको देखने तक नहीं आते हैं । इस अवसर पर भाजपा नेता भास्कर पांडे ने कहा कि विडियो देखकर उनको रहा नहीं गया, उन्होंने अपनी स्वर्गीय माता को याद करके इस वृद्ध महिला की यथासंभव मदद करने का निश्चय किया। वहीं दूसरी तरफ भाष्कर ने एक दुर्घटना में अपना दायां पैर गंवा चुके शहर के कैलाश नगर निवासी आनंद कुमार पासवान के ईलाज का भी खर्च उठाया।