तक की पहचान टंडवा प्रखंड के मिश्रौल, तेलियाडीह गांव निवासी गोपाल साव के रूप में हुई है। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल। टंडवा की ओर से आम्रपाली कोल परियोजना जाने के दौरान कोल हाइवा वाहन JH02BR-8967 से हुई दुर्घटना। तेज रफ्तार कोल हाइवा वाहन ने लूना मोटरसाइकिल चालक एक अधेड़ को लिया अपने चपेट में, मौके पर मौत से ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।

हाइवा उड़सु मोड़ के समीप गाड़ी मरम्मत कराने (हॉर्न बनवाने) उड़सु मोड़ के समीप गैरेज में गया था केरेडारी और टंडवा मे ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों का आतंक जारी है