रोहन मीरचंदानी, एपिगैमिया के को-फाउंडर, का 42 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। उनकी कंपनी, ड्रम्स फ़ूड इंटरनेशनल, ने इस दुखद घटना की पुष्टि की। एपिगैमिया भारत में ग्रीक योगर्ट का प्रमुख ब्रांड है और इसके 30 शहरों में 20,000 से अधिक रिटेल टचपॉइंट्स हैं। रोहन ने 2013 में ड्रम्स फ़ूड की स्थापना की और पहले होकी-पोकी

आइसक्रीम लॉन्च की, इसके बाद एपिगैमिया का परिचय दिया। वे एनवाईयू स्टर्न और व्हार्टन स्कूल के ग्रैजुएट थे। उनके निधन पर कंपनी ने उन्हें एक दूरदर्शी लीडर बताया और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
