देव क्लीनिक में लगा , लायंस क्लब का मोतियाबिंद शिविर l ASG हॉस्पिटल धनबाद एवं लायंस क्लब सेंटिनल बाघमारा के संयुक्त तत्वाधान में लायंस प्राइमरी हेल्थ सेंटर/ देव क्लिनिक (मातृ सदन) मैं आंख जांच शह मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया l इस जांच शिविर का उद्घाटन क्लब के पूर्व अध्यक्ष जॉन चेयरपर्सन लायन मदन मोहन, वर्तमान अध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी, सेक्रेटरी लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं क्लिनिक प्रबंधक लायन गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन करके किया l शिविर में कुल 149लोगों की जांच की गई जिसमें कुल 38 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए,

जिनका जल्द ASG हॉस्पिटल धनबाद में ऑपरेशन किया जाएगा l पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के मुख्य रूप से जॉन चेयरपर्सन लायन संतोष कुमार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष लायन शशिकांत सरण, अजीत कुमार राजेंद्र शर्मा ,गोकुल तिवारी शिवनंदन ठाकुर, अशरफ अंसारी, चितरंजन पांडे क्लीनिक की ओर से संगीता सिंह पूजा कुमारी निशा कुमारी सोनी कुमारी छोटी कुमारी राजेश रजवार सहित डॉ संजय रजक एवं एसके भद्र शामिल रहे l