धनबाद में बढ़ते सडक हादसों को रोकने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन महोदय के निर्देश पर आज न्यू टाउन हॉल में सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार आयोजित की गई। सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर एनजीओ “मैं हूं धनबाद” समूह के सहयोग से आयोजित सेमिनार में कई विशेषज्ञों ने सडक सुरक्षा को लेकर अपनी अपनी बातें रखते हुए लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा मिशन के विशेषयज्ञ स्वतंत्र कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से हर एक बिंदुओं को बारीकी से बताया। स्वतंत्र कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम को तोड़ता है उस पर भारी जुर्माना होना चाहिए। कार चलाते वक़्त सीट बेल्ट नही लगाने, हेलमेट का प्रयोग न करने और नकली हेलमेट बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई। सरकार की कई योजनाओं का हवाला देते हुए आम जनता को जागरूक होने की अपील की गई।

सेमिनार के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते वक़्त गाड़ी की गति को धीमी रखे, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों एवं सडक पर प्रदर्शित किए गए यातायात निर्देशों का पालन करें। सेमिनार के माध्यम से ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह ने आम जनता से अपील की कि हम सबको मिलकर ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा, तभी धनबाद में बदलाव आ सकता हैं, उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस का उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।