बाबाधाम, देवघर,ईशान ग्रुप और सरोवर ने शहर में अत्याधुनिक सुविधा से लैस एक होटल का शुभारंभ किया। बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों और श्रद्धांलूओं की संख्या को देखते हुए अब कई बड़े ब्रांड ने भी यहाँ अपनी मौजूदगी दर्ज करानी तो शुरू कर ही दी है।साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार के फेवरेट मैरिज स्पॉट को देखते हुए बड़े होटल कारोबारी भी देवघर का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज देश के पांच राज्यों में अपनी पहचान बना चुके ईशान ग्रुप और सरोवर ने शहर में अत्याधुनिक सुविधा से लैस एक होटल का शुभारंभ किया।

जहां दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का आगाज किया गया। ईशान ग्रुप के डायरेक्टर रंजन श्रीवास्तव, ईशान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर चंदन श्रीवास्तव, सरोवर होटल के डायरेक्टर राजेश रंजन, एवं मृणाल कुमार जनरल मैनेजर मौके पर पत्रकारों से मुखबित होकर उन्होंने जानकारी दी मैंनेजमेंट का दावा है कि। यहाँ अतिथियों के लिए छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखा गया गया है।साथ ही काफी किफायती दरों पर लगज़री कमरे भी उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि शहर के इस नए होटल में बाबाधाम आने वाले कांवरियों के लिए खास स्पा सेंटर भी उपलब्ध हैं तो, पार्टी करने के लिए डिस्को थेक एवं पुनीता रेस्टोरेंट के अलावा मिनी बार का भी इंतज़ाम है।