तोपचांची प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को तोपचांची झील स्थित लेख हाउस में टुंडी विधायक सम्मान समारोह सह वन भोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद ने टुंडी विधानसभा से प्रचंड जीत का आभार प्रकट करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि आप सभी की जीत है,जिस तरह आप सभी ने अपना पूर्ण बहुमत देते हुए हमें जीत दिलाई है मैं भी आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इसके पूर्व गोमो उतर पंचायत के पूर्व

मुखिया मौजूद्दीन अंसारी,अकबर अंसारी,टुंडी विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. सबा अहमद के छोटे भाई अकबरुद्दीन डॉन साहब,मास्टर मुमताज, पूर्व इश्तिकार मुखिया,पूर्व शोएब मुखिया,मो.आशिक, रैयाज नसीम सहित कई लोगों ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर मौजूद्दीन मुखिया ने कहा कि आज टुंडी विधायक का सम्मान समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जहां मुख्य अतिथि विधायक सह सचेतक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित थे,उनकी जीत पर हम सभी अपनी ओर से बधाई देते हैं.