कैमूर जिले के भभुआ सदर ब्लॉक स्थित मोकरी गांव के ग्रामीण इलाकों में विकास का जितना भी दावा कर ले लेकिन ऐसा लगता है कि स्थानीय प्रखंड क्षेत्र का मोकरी गांव विकास से कोसों दूर है। ग्रामीण नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। यहां पर गली में पानी की निकासी न होने के चलते सड़क पर जलभराव रहता है। ग्रामीणों को आने जाने से लेकर कई तरह के कार्यों में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जलभराव से मच्छरों का प्रकोप भी लगातार जारी है। घरों का पानी घर से नही निकल पा रहा है। इसके कारण लोगों को बुखार ,मलेरिया जैसे अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उक्त गांव का दौरा किया। गांव में

पहुंचते ही ग्रामीणों ने अपनी समस्या से जिप सदस्य को अवगत कराया और निदान हेतु नाली निर्माण कराने की गुहार लगाई। ग्रामीणों की पीड़ा को सुनकर जिप सदस्य विकास ने तत्काल नाली निर्माण कराकर समस्या से मुक्ति दिलाने की बात कही। इस अवसर पर रवि पटेल , कान्हा पटेल,रंजय सिंह,राजू प्रजापति,बिक्की खरवार,रामानुज सिंह,लक्ष्मण सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।