लालू राबड़ी के राज में नारी पर,गरीब,अतिपिछड़ा पर अत्याचार होने लगा तो भगवान ने नीतीश कुमार को भेज दिया – रत्नेश सादा मंत्री मद्य निषेध विओ – कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के उसरी गांव में शराबबंदी जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के मध्यनिषेध उत्पाद मंत्री रत्नेश सादा ने मंच से आरजेडी पर जमकर हमला बोला…… रत्नेश सादा ने कहा कि जब इस संसार में पापाचार,अत्याचार बढ़ जाता है तो महात्मा गांधी के रूप में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अवतरित होना

पड़ा और जब लालू राबड़ी के राज में नारी पर अत्याचार होने लगा गरीब अतिपिछड़ा पर अत्याचार होने लगा तो उसके विरोध में भगवान ने नीतीश कुमार को भेज दिया लाल यादव के राज में भागलपुर में दंगा हुआ था और हत्यारे खुलेआम घूम रहे थे और जब नीतीश कुमार आए तो भागलपुर के उस दंगाई को जेल में बंद करके पीड़ित परिवार को पेंशन देने का काम किया