माधवपुर के राजेश मंडल के घर हुई आगजनी मामले में परबत्ता अंचल अधिकारी मोना गुप्ता के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी तरुण राज ग्राउंड पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिलकर फीडबैक लिया , आगजनी में हुए नुकसान को ग्राउंड पर देखकर हर संभव मदद की बात कही है वहीं परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत में दो नव किशोर युवक की मौत को लेकर

क्षेत्र में शोक व्याप्त है, माधवपुर समाजसेवी लाल रतन सिंह ने कहा 2024 का वर्ष माधवपुर के लिए अशुभ माना जाता है , गौरी मंडल का पुत्र बिट्टू कुमार ब्लड कैंसर से जूझने के कारण मौत तो सुमन सिंह का पुत्र अंशु कुमार शुगर जैसी बीमारी से मौत हो गई इलाके में मची अपरातफरी पूरी आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए लाल रतन सिंह ने कहा गौरी मंडल एवं सुमन सिंह के नव किशोर पुत्र की बीमारी से जूझने के दौरान मौत हुई कहा आज का दिन क्षेत्र के लिए काले अक्षरों में शामिल है