कार्यक्रम में उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी उपस्थित रहे| अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा की गई| विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर हरिश्चंद्र प्रजापति ,विनोद राम ,गुदरी शर्मा, विन्दु साह, छेदी पासवान, अजय निषाद ,उदय सिंह रामप्रवेश तिवारी, त्रियोगी नारायण सिंह मौजूद थे| आज प्रथम दिन फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसमें बेलाव ने बड़कागांव पर 3-1 से विजय प्राप्त की, उसके बाद अमाव एवं सबार-1,सबार-2 तथा सोनरा एवं मझियाव तथा नौहट्टा के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ| आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 से शुरू हुई यह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 25 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी जिसमें अंतिम दिन खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा|

इस खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत फुटबॉल (पुरुष),कबड्डी(महिला), 4*100 रिले दौड़/ बैडमिंटन (महिला/पुरुष) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भभुआ एवं रामपुर प्रखंड के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं| अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मैं अपने संबोधन में कहा कि यह नेहरू युवा केंद्र,कैमूर की बहुत ही अच्छी पहल है जिससे युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है एवं क्षेत्र में युवाओं को अच्छे अवसर भी मिल रहे हैं| अपने संबोधन में जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने कहा स्थानीय युवा मंडल के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं ,विजेता होने पर वह जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर जाएंगे|