घनघोर जंगल, पहाड़ों की तलहटी व प्रकृतिक सौंदर्य की खुशबू की वार्दियों में बसी है लारा कोनार नदी प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ कई अदभुत मनोरम हश्य स्थल हैं। नववर्ष की स्वागत के लिए हजारीबाग जिला के चुरचु प्रखंड के कई मनोरम दृश्य स्थलों पर भीड़ उमड़ना दिसम्बर माह से ही शुरू हो गई है। प्रखंड में वैसे कई मनोरम स्थल है, जहां लोग आने

की अपने आप को रोक नहीं पाते है और मजबूर होकर देखने सपरिवार के साथ पिकनिक मनाने चले आते है। लेकिन चुरचू के लारा कोनार नदी जो इनदिनों काफी चर्चित है और हो भी क्यू नही लारा कोनार नदी पूरी तरह से प्रकृति की खूबसूरत वादियों में आगोश है।