आज दिनांक 21.12.2024 को विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा लिंक हिंसा के विरोध में रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह रैली कौटिल्य भवन से होते हुए आर्ट्स ब्लॉक तक पहुंची और वहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ जिसमें लिंग हिंसा के विरुद्ध दो नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। ‘हिंसा का कोई लिंग नहीं होता’ इस नाटक का प्रस्तुतीकरण इंटीग्रेटेड बी.एड. सत्र 2024- 28 के छात्र-छात्राओं अनामिका, रोशन राज, अगित, करिश्मा, अमन, साक्षी, इकबाल, उदय, सुरुचि, सपना, सुनामी, अनामिका, राखी, जिज्ञासा, अभिषेक, नृपेश, जॉनसन और सीताराम उरांव ने किया।

दूसरा नाटक ‘समाज कब बदलेगा’ का प्रस्तुतीकरण इंटीग्रेटेड B.Ed और M.Ed के छात्र छात्राओं पायल भारती, दिव्या, मैन्युअल, स्वाती, अपूर्वा, साक्षी, रोहित, दिलीप, राजनंदिनी, पलक, पल्लवी, पूजा, दीपक, चितरंजन और रवि द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉ . के के गुप्ता एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ रजनीश कुमार, डॉ अमिता कुमारी, डॉ कुमारी भारती, डॉक्टर चौधरी प्रेम प्रकाश एवं डॉ विनीता बांकिरा ने भी महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण योगदान दिया।