स्वतंत्रता सेनानी चास चन्दनकियारी -रघुनाथपुर पाड़ा विधानसभा के प्रथम विधायक स्व. हरदयाल शर्मा जी के 121वीं जयंती के अवसर पर चन्दनकियारी मोड़ स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर धनबाद सांसद श्री Dhullu Mahto जी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन नमन कर उनकी जयंती मनाकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय ने कहा कि हरदयाल बाबू स्वतंत्रता सेनानी के साथ युगदृष्टा थे 1952 मे हुए प्रथम चुनाव मे उन्होंने काशीपुर के महाराजा शंकरी प्रसाद सिंह देव जी को चुनौती दी थी हालांकि वे चुनाव हर गए और छह महीने बाद शंकरी प्रसाद जी का निधनोपरांत हुए उपचुनाव मे हरदयाल

बाबू ने उनके पुत्र भुनेश्वरी प्रसाद सिंह देव जी को पराजित कर विधायक बने उस समय यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल के मानभूम जिले मे हुआ करता था हरदयाल बाबू लम्बे समय तक पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ आंदोलन कर इस क्षेत्र को बिहार मे मिलाया आज उन्ही का परिणाम है की बिहार झारखण्ड विभाजन के बाद आज हमलोग झारखण्ड मे है।1952मे उन्होंने शिक्षा का अलख जगाते हुए कार्तिक चंद्र उच्च विद्यालय की स्थापना कराया था।