मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के प्रतिष्ठित प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में वार्षिक महोत्सव स्पंदन 2022 का चार दिवसीय आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के निर्देशक डॉ निशांत जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसों में कुल 15 विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएगी, वही कार्यक्रम का समापन 20 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या के साथ किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा ही प्रस्तुत किए जाएंगे, साथ ही इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण फैशन शो ब्रांड एंबेसडर रहेगा, ज्ञात हो इस वर्ष की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 20 अक्टूबर को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में किया जाएगा, ज्ञात हो कि इस महोत्सव की शुरुआत स्पंदन सप्ताह के द्वारा की जाती है, जिसमें प्रतिदिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं प्रधानाध्यापक एक निश्चित वेशभूषा को धारण करते हैं, 17 अक्टूबर को मुख्यत 5 प्रतिस्पर्धोओ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वर्चुअल शेयर ट्रेडिंग, यह कार्यक्रम छात्रों के फाइनेंसियल स्किल्स पर आधारित है, यह प्रतियोगिता शेयर ट्रेडिंग पर आयोजित होगी, जिसमें प्रतिस्पर्धी वर्चुअल मनी के साथ बाजार में निवेश करेंगे एवं अधिकतम लाभ के आधार पर विजेता निर्धारित किए जाएंगे, इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमिताभ माहेश्वरी होंगे।
Posted inMadhya Pradesh