मामला जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत बलियाडीह पंचायत के टहवा ग्राम का है जहां अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देने पहुंचे दर्जनों राशनकार्ड धारी लाभुकों ने बताया की जन वितरण प्रणाली दुकानदार नीलू कुमारी षड्यंत्र रचकर जाली कागज बनाकर सरकारी खाद्यान्न का गबन कर कालाबाजारी कर रही है। वही बलियाडीह पंचायत के कार्ड धारी मोहम्मद आदिल ने बताया कि हमारे राशन डीलर द्वारा गलत तरीके से ट्रांजेक्शन कर ले रहे है। हम लोग एसडीओ साहब से यही मांग करते हैं कि इस पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मौके पर मौजूद कौमी इतिहास मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिजवान खान ने बताया कि हम समाज के साथ है अगर वह डीलर गलत किया है तो उसका भी लाइसेंस रद्द होना चाहिए और सही तरीके से वही लाइसेंस दूसरे लोगों को देने का काम करें क्योंकि गलत लोग रहेंगे तो करप्शन बढ़ेगा और यह मोर्चा करप्शन खत्म करने के लिए उतरी है।
Posted inBihar