झाझा रेफरल अस्पताल में कोविड 19 टीकाकरण में कार्य लिए गए प्राइवेट एएनएम और वेरिफायर के रूप मे काम किए गए लोगो का बकाया पैसा नही दिये जाने से आक्रोशित प्राइवेट एएनएम , वेरिफायर कर्मीयो ने रेफरल अस्पताल झाझा मे विरोध प्रदर्शन करते हुये बकाया वेतन भुगतान किये जाने की मांग किया। इस दौरान प्राइवेट एएनएम , वेरिफायर रिचा कुमारी , काजल कुमारी , पुष्पा कुमारी , विकास कुमार , शिवम आशीष , शुभम कुमार , अवनीश सुशांत , सचिन कुमार , प्रियांशु कुमार , गुलशन कुमार ने बताया कि हमलोगो को राज्य सरकार के आदेश पर सिविल सर्जन के द्वारा कोविड-19 में कार्य करने को भेजा गया था जिसमें हम लोगों से 3 माह का कार्य कोविड-19 में लिया गया परंतु आज तक हम लोगों को मजदूरी नहीं दिया गया । जिसको लेकर हम लोग कई बार रेफरल अस्पताल झाझा के प्रभारी और प्रबंधक से मुलाकात भी किया लेकिन आज तक हम लोगों को वेतन भुगतान नहीं किया गया । कोविड 19 टीकाकरण मे वैक्सीनेशन मे एएनएम और वेरिफायर को चार सौ पचास रूपये प्रतिदिन के हिसाब से हमलोगो से काम लिया जा रहा था। जिसमे हमलोगो ने गांव गांव मे घूमघूम कर स्वास्थ्य विभाग के कार्य मे सहयोग दिया परंतु हमलोगो के वेतन भुगतान पर विराम लगाया दिया गया। ऐसे मे हमलोगो मे जो वेरिफायर के काम मे जुटकर पूरी ईमानदारी पूर्वक काम किया लेकिन मेहनताना नही मिल पाया। हमलोगो ने बीते 3 मार्च को भी प्रदर्शन किया था जिसपर वेतन भुगतान दो सप्ताह मे कर देने का आश्वासन मिला परंतु अभी तक हमलोगो का वेतन भुगतान नही किया गया। प्राइवेट एएनएम और वेरिफायर ने उच्च पदाधिकारी से वेतन भुगतान करने की मांग किया और कहा कि अगर हमलोगो की बकाया राशि का भुगतान नही किया गया तो हमलोग आगे चलकर चरणबद्व तरीके से आंदोलन करेगे।
Posted inBihar