शहर में वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब स्थिति में पहुंच गई है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 235 दर्ज किया गया। शहर में सर्वाधिक प्रदूषित सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी रही। यहां एक्यूआई 278 तक पहुंच गया। शहर में दीपावली के आसपास वायु गुणवत्ता काफी प्रदूषित हो गई थी। निरंतर हवा चलने पर वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला था। बीते दो दिन में पश्चिमी हवाओं के कमजोर होने के बाद वायु गुणवत्ता एक बार

फिर खराब स्थिति में पहुंच गई है। हवा में धूल कणों व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी संजय प्लेस, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम, रोहता व शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता खराब और मनोहरपुर में मध्यम स्थिति में गुरुवार को दर्ज की गई। सभी केंद्रों पर हवा में धूल कणों व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में पहुंचने में स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। 24 दिसंबर से घना कोहरा छाएगा